Hindi Short Story- Chhed wala Matka

बच्चो की कहानी: [छेद वाला मटका]

एक गांव में एक लडकी रहती थी। वह दूर पहाडियों में अकेले ही रहती थी। वह पहाडो के ऊपर एक छोटी सी कुटिया में केवल अपने कुछ ही ज़रूरत के चीजों के साथ रहती थी। उसके पास सिर्फ दो ही मिट्टी के बर्तन/घडे (मटके) थे। और कूछ ज़्यादा चिज़े नहीं थे, खाने-पीने तथा रहने के लिए जितने भी चिज़े ज़रूरी थे, वह उस्से ही अपना गुज़ारा कर लेती थी। उसके जीवन को गूज़ारने के लिए यही दो मटके लगभग हर काम के लिए काफी थे। उसके पास जो दो मिट्टी के घडे थे, वह हमेशा पानी भरने के लिए इस्तेमाल किया करती थी। वह हर रोज़ पानी लेने के लिए पहाड से निचे एक बडे से खेत में से होकर गुज़रती और फिर दुर एक नदी में जाकर उन मटको में पानी भर लाती थी। फिर लौटने के समय भी वह उसी खेत से होकर गुज़र चली जाती थी।


Paromita Pramanick

पहाडो से निचे नदी की दूरी लगभग कूछ आधे घंटे का होता था। उसके पास दो ही मटके थे, जिन्हें वह एक ही बारी में अपने साथ लेकर जाती थी, क्योंकि इतना लंबा रास्ता उसे चलकर जाना पडता था। और फिर लौटने के समय, पानी से भरे हुए उन मटको को वह अपनी कंधो पर एक लंबी सी लकडी में रस्सी के सहारे लटकाए लेती और लकडी को अपने दोनों हाथों से पकड़ लेती थी। उन दोनों घडों में से एक मटके के कोने पर एक छोटी सी छेद थी, जिसमें से पानी टपक-टपक कर निचे गिर जाता था। वह लडकी उस छेद वाले मटके को हमेशा अपनी बायें कंधे पर ले जाती। वह पहाडियों पर छेद वाले मटके और दुसरे मटके में पानी भरकर ले जाती, उस मटके में छेद होने के बावजूद भी वह लडकी उसका इस्तमाल प्रतिदिन किया करती थी। परन्तु जब तक वह लडकी उस छेद वाले मटके को लेकर खेत से होकर फिर पहाडों पर चढते हुए वह अपने गांव तक पहुँचती, ऊपर अपने कुटिया तक पहुँचने पर वह छेद वाले मटके में से पानी आधा हो चूका होता, उसमें से आधा पानी रास्ते पर टप-टप गीर चूका होता। 

Paromita Pramanick

छेद वाला मटका यह देखकर बहुत दुःखी होता है क्योंकि वह अपने कार्य में असफल रहता है और उसे उस लडकी का परिश्रम व्यर्थ होते दिखाई पडता है और मटके को उसके प्रती बहुत दया आती है। वह छेद वाला मटका अपने साथी मटके से यह व्यतित करता है कि "मुझे इस लडकी का कष्ट देखकर अच्छा नहीं लगता, काश मैं भी तुम्हारी तरह सलामत रहता और उस लडकी की पानी भरने में सहायता कर पाता।"

वह छेद वाला मटका बहुत उदास हो जाता है और वह लडकी से माफी माँगता है। पर लडकी उसे धन्यवाद देते हुए कहती है, "इसमें तुम्हारा कोई दोष नहीं है, तुमने तो अपना कार्य निष्चित रूप से निभाया है, तुमने बहुत से प्राणों में अपने हिस्से का पानी देकर उनमें जान डाला है। तुम खुदको दोष न दो, मैं तुम्हारे इस बेहतरीन कार्य से बेहद प्रसन्न हुँ।"

अगले दिन जब वह लडकी अपने दोनों मटको में पानी भरकर पहाड की ओर लौटती है, वह अपने बाये तरफ की छेद वाले मटके को रास्तें के किनारो पर देखने को कहती है। चलते समय मटके ने ध्यान से अपनी रास्ते के तरफ देखा और देखकर वह खुशी के मारे झूम उठा। वह आश्चर्य हो गया कि उसके छेद वाले हिस्से में से पानी झाडियों में गीरता रहा, और बहारे खिलती रही। जहाँ सूँदर से रंग-बिरंगे फूलो की वादिया तथा हरियाली खिली हुई थी। और जबकी दुसरी तरफ सूखा हुआ बंजर ज़मिन था। लडकी ने कहाँ कि उसे हमेशा से ही इस बारे में पता था, फिर भी उसने वह छेद वाले मटके को इस्तमाल किया और आज देखो उस मटके के कारण वह फूल कितने सूँदर खिले हुए है। छेद वाले मटके के वजह से सूँदर फूलों का बगीचा सदैव खिला रहा।
Paromita Pramanick

सीख:- जाने-अनजाने में किसी की मदद करना दिल को खुशी देती है।
Moral: Helping someone, knowingly or unknowingly, gives happiness to the heart.

Author: Paromita Pramanick 

Reference: Depicted from CureJoy (English Story)

Other Hindi Short Stories --
बताशा और चींटी [Ants and the Sugar Candy]

Paromita Pramanick ©2018. All Rights Reserved.

No comments:

Powered by Blogger.