Hindi Story - Ants and the Sugar Candy

Paromita Pramanick

बच्चो की कहानी: बताशा और चींटी {Ants and the Sugar Candy}

('Ants and the Sugar Candy' is a Hindi Story 'बताशा और चींटी', adapted from the 'Suno Kahani' Book Series ' बताशेवाली चींटी', written by Dr. Suresh Pant. It is a story about the Tiny Ants, about their survival and how they manage to carry a big Sugar Candy to their home)

एक बहुत ही छोटी चींटी एक बगीचे में रहती थी। छोटी-छोटी सी, लाल रंग की थी। वह एक छोटे से बिल में अपने दूसरे साथियों के साथ रहती थी।
चींटी दिन-भर काम करती रहती थी। वह एक मिनट के लिए भी नहीं बैठती थी।

एक चिड़िया भी उसी बगीचे में रहती थी। वह उस चींटी को दिन-भर काम करते देखती थी। एक दिन उसने चींटी से कहा, "तुम दिन-भर काम करती रहती हो। क्या परिवार की और चींटियाँ काम नहीं करतीं? सारा काम तुम अकेले ही क्यों करती हो?"
चींटी ने कहा, "मेरे परिवार में सब काम करते हैं। कोई खाली नहीं बैठता।" यह कहकर वह आगे बढ़ गई।

Paromita Pramanick

तभी उसे एक बताशा मिला। चींटी ने छूकर देखा, उसे तो मीठा पहाड़ मिल गया। इतना बड़ा मीठा पहाड़ वह अकेले कैसे उठाए। यह सोचकर वह तुरंत अपने बिल में गई। उसने दूसरे साथी चींटियों में तथा सब में यह खबर फैला दी कि बाहर एक मीठा पहाड़ है।

सब में खबर फैलते ही सारी चीटियाँ बाहर निकल आईं। वे एक कतार में चल रही थीं। बताशे के पास पहुँचीं तो उस्से लपक कर चिपक गईं।
चिड़िया यह देखकर आश्चर्य हो गई और मन ही मन बोली कि सारे चींटियों में कितना मिलाप है। वे सारा काम एकजुट होकर करते है।

कुछ ही पल में, ठंडी हवा चलने लगी थी। चिड़िया उड़ कर अपने घोंसले में चली गई। तब चींटी समझ गई कि वर्षा आने वाली है। वर्षा आ गई तो बताशा घुल जाएगा। चींटी ने बाकी सबको भी यह बात बताई। बताशा छोटे चींटियों के तुलना में बहुत भारी होने के कारण सब ज़ोर लगाकर बताशे को लुढ़काने लगे।

Paromita Pramanick

कुछ दूर लुढ़कने पर बताशा टूट गया। उसके छोटे-छोटे टुकड़े हो गए। चींटियों का काम और भी आसान हो गया। सारे चींटियाँ एक-एक करके उन छोटे बताशे के टुकड़ों को ले जाने लगे। वर्षा आने से पहले ही बताशे के सारे टुकड़े वे बिल में ले गईं।

सीख: मिल-जुलकर काम करने से, कोई भी काम आसान हो जाता है।
Moral: Any work gets easier, by working together!!

Reference: Suno Kahani Book Series.

Find more Hindi Stories with Morals:
चालाक खरगोश | Chalak Khargosh
छेद वाला मटका | Chhed wala Matka
छोटी तितली | Chhoti Titli
दो कंजूस |Two Miser
खेल के मैदान | Playground
बातूनी कछुआ  | The Talkative
प्यासा कौआ |Thirsty Crow
बताशा और चींटी | Ants and the Sugar Candy
मूर्ख कौआ और चालाक लोमड़ी| Foolish Crow and Cunning Fox
लालची कुत्ता | The Greedy Dog
नन्हा खरगोश | Little Rabbit
समझदार तोता | Clever Parrot

Paromita Pramanick ©2018. All Rights Reserved.

No comments:

Powered by Blogger.