'The Greedy Dog' in Hindi

Paromita Pramanick
(Lalchi Kutta or The Greedy Dog is one of the very famous story from Panchatantra Series. It is a story about a dog whose greediness paved him nothing but only loss)


लालची कुत्ता | 'The Greedy Dog'

एक गांव में एक कुत्ता रहता था, उसे खाने का बड़ा लालच था। क्योंकि वह बहुत लालची था, इसलिए हमेशा ही कुछ कुछ खाने के फिराक में हमेशा यहां-वहां भटकता रहता था, उसका मन कभी नहीं भरता था

एक दिन की बात है, वह कुत्ता हमेशा की तरह खाने की तलाश में इधर-उधर घूम रहा था, लेकिन उसे कहीं भी भोजन नहीं मिला। घूमते फिरते किसी कसाई के दुकान के पास आ गया और बहुत देर से वही पर बैठा था। उसे बहुत देर से वहीं बैठा देख दुकानदार ने सोचा कि बेचारा कुत्ता भूखा है। यह सोच कर उसने कुत्ते को एक हड्डी दे दी। कुत्ते ने हड्डी मुँह में दबायी और सोचा कि मैं इसे कहीं ले जाऊँगा और अकेले बैठ कर एकांत में मज़े से खाऊँगा। उसने झट से उस हड्डी के टुकड़े को मुंह में पकड़ लिया और लेकर वहां से जल्दी भाग गया

Paromita Pramanick

वह कुत्ता एकांत जगह की खोज करते-करते रास्ते में एक नाला के पास जा पहुंचा। नाले पर पुल बना था। कुत्ता पुल पर से होकर जाने लगा। उसने नीचे देखा तो पानी में उसे अपनी परछाई दिखाई दी। वो समझ नहीं पाया कि वह उसकी ही परछाई है या किसी और की। उसने सोचा कि शायद नीचे कोई दूसरा कुत्ता है जिसके मुँह में भी हड्डी है। क्यों न मैं उसकी हड्डी छीन लूँ और खा जाऊँ। इस तरह मेरे पास दो हड्डियां हो जाएंगी, फिर तो खाने का मजा दोगुना हो जाएगा

Paromita Pramanick

कुत्ता पुल पर रुक गया और उसने दूसरे कुत्ते को ललकारने के लिए ज़ोर से आवाज़ लगाई। लेकिन उसके भौंकते ही मुँह में पकड़ी हड्डी छूट गई और नाले में गिर गई। तब कुत्ता अपना हड्डी भी खो बैठा उसे तब जाकर समझ आया कि जिसे वो दूसरा कुत्ता समझ रहा था, वह उसकी ख़ुद की ही परछाई थी। उसने ज़्यादा के लालच में, उसके पास जो था वह भी खो दिया। लालची कुत्ता पछताता रह गया और मुंह लटकाकर वापस गांव चला गया
सीख: ज्यादा लालच करना नुकसान होता है।
Moral: Much greed is a loss.

Reference: Various.

Paromita Pramanick ©2018. All Rights Reserved.

No comments:

Powered by Blogger.